पटना, बिहार/नगर संवाददाताः अगर आप राजधानी पटना में रहते हैं और दवा खरीदते है तो सावधान हो जाईये। दवा की आड़ में यहं नकली दवा और सूईयां खपायी जाती हैं। इसे लेकर पटना पुलिस ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। पुलिस की विशेष टीम ने राजधानी के जीएम रोड, बिहारी साव लेन, इनकम टैक्स गोलंबर एरिया और बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान टीम ने करीब 20 लाख रुपये की नकली दवा और सूई जब्त की. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तीन धंधेबाजों को भी पकड़ा है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दवाओं और सूई के नकली होने की बात स्वीकार की गई है। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस ड्रग्स विभाग की मदद से पूरे मामले में कार्रवाई में लगी है।
पटना में हो रही नकली दवा की सप्लाई, 20 लाख के इंजेक्शन, कैप्सूल बरामद
News Publisher