पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस नशों की तस्करी के मामले में बेहद सतर्क

News Publisher  

लुधियाना, पंजाब/हर्ष जैनः पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कोड ऑफ़ कंडक्ट लगने के बाद पंजाब पुलिस नशों की तस्करी के मामले में बेहद सतर्क हो गई है। गौरतलब है कि चुनावों में तरह तरह के नशों का प्रलोभन देकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जाती है लेकिन पुलिस ने इस पर अपनी पैनी नज़र बना रखी है। ऐसा ही एक मामला लुधियाना में सामने आया है जहाँ की जीआरपी थाने की पुलिस ने दो व्यक्तियों से करीब 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी नशे की यह खेप बिहार के दो ज़िलों पटना और हाजीपुर से ट्रेन के माध्यम से लाकर लुधियाना में सप्लाई देने के लिए आए थे। इन दोनों को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए इस 20 किलो गांजे की कीमत करीब ढाई लाख रूपये की है । पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस नशे की खेप का इस्तेमाल पंजाब में होने वाले चुनावों में बांटने के लिए तो नहीं किया जाना था। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि पकड़े गए आरोपी मोहम्मद शमशाद और शकलदीप महतो नामक यह लोग कब से इस नशे के कारोबार से जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *