सूरत, गुजरात/प्रदीप धमेलियाः सूरत शहर में श्रीजी कॉम्पलेक्स में एक 18 साल के बच्चे की मौत हो गई। दरअसल यह बच्चा अपने घर की छत से चाइनीज धागे से पंतग उड़ा रहा था। पतंग उडाते समय पतंग का चाइनीज धागा खुली तार में जा फंसा जिससे करंट लगने से बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पतंग उडाते समय 18 साल के बच्चे की मौत
News Publisher