फतेहपुर, उत्तर प्रदेश/श्रवण कुमारः खागा कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर सानी गांव के समीप देर शाम करीब 8:30 बजे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल युवक की अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के खैरई गांव निवासी सोनू (25) सोमवार देर शाम बाइक से घर जा रहा था। नंदापुर गांव के आगे सेमरापर मोड़ पर बाइक सवार युवक को विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने खून से लतपथ युवक को देखा तो इसके बारे में कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खागा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी एयू सिद्दीकी ने बताया कि मृतक के परिजनों को दुर्घटना के बारे में फोन द्वारा सूचना देने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नही लग पा रहा हैं।
अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर
News Publisher