बाड़मेर, राजस्थान/भावाराम देवासीः बाड़मेर में समस्त देवासी, राईका, रबारी के समाज बंधुओं को सुचित किया जाता है कि एसबीसी पांच प्रतिशत आरक्षण कोटे द्वारा एसबीसी में हुई भर्तियों पर तलवार लटक गई है। हमें सरकार ने चुनावों में भाजपा के घोषणा पत्र में आरक्षण नौवीं सुची में दिलवाने का वादा किया था परन्तु तीन साल बीत जाने के बाद भी एसबीसी जातियों को न्याय नहीं मिला। इसलिए 11 जनवरी 2017 को बाड़मेर में महापंचायत व आक्रोश रैली निकालकर जिला कलेक्टर महादेय को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया जाऐगा। आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष मेहराराम राईका ने बाडमेर जिले के सभी समाज बंधुओं को इस महापंचायत व आक्रोश रैली में अधिक से अधिक संख्या में समाज हितार्थ के लिए जरूर आने का आवहन किया है।
राईका समाज की आक्रोश रैली 11 जनवरी को बाड़मेर में
News Publisher