कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः कानपुर देहात के पुखराया कस्बे में पुलिस ने सोमवार को छापा मारकर नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के कब्जे से पुलिस ने 76 लाख रुपए के नए नकली नोट बरामद किए है। ये लोग कलर प्रिंटर का इस्तेमाल कर नकली नोट छापने का काम करते थे। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना विजय पाल समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक घर में छापा मारकर 2000 रुपए के नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह को पकड़ा था। उस समय पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और 7 .64 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए थे। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला था कि गिरोह का मास्टरमाइंड कानपुर का रहने वाला विजय पाल है। पुलिस तब से विजय पाल की तलाश में थी। रविवार देर शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विजय पाल और उसके एक साथी मान सिंह को पुखरायां के पटेल चौक से गिरफ्तार कर लिया। ये सभी नकली नोट 500-2000 रुपए के नए नोट है।
76 लाख के नकली नोट के साथ गिरोह का सरगना समेत 3 गिरफ्तार
News Publisher