बठिंड़ा शहर पर नजर रखने के लिए तीसरी आंख का किया गया इंतजाम

News Publisher  

बठिंड़ा, पंजाब/प्रदीपः बठिंड़ा शहर में अब आने वाले समय में क्राइम को रोकने के लिए बठिंड़ा पुलिस ने तीसरी आंख का इंतजाम कर लिया है। एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि 26 हाई पावर सीसीटीवी कैमरे लोगों के सहयोग से सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं जिससे अपराध पर नियंत्रण किया जाएगा। आम तौर पर क्राइम के बाद अपराधी भागने मे सफल हो जाते है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस को निजी कैमरों की आवश्यकता पड़ती थी कभी तो तस्वीर इतनी धुंधली होती थी कि आदमी को पहचानना मुश्किल हो जाता था। अब पुलिस ने 35 लाख खर्च कर शहर की ऊंची इमारतों पर शहरवासियों के सहयोग से आधुनिक तकनीक के कैमरे लगाए है। एसएसपी स्वपन शर्मा ने बताया कि कैमरों पर निगरानी रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसमें चार बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। जिस पर पुलिस के आई-टी ट्रेडं कर्मियों की नजर चौबीस घंटे रहेगी। सीसीटीवी कैमरे की सहायता से अपराधियों पर पूरी नजर रखी जाएगी। अगर कोई अपराधी भागने में सफल हो जाता है तो कैमरों की मदद से अपराधी को जल्द पकड़ा जाएगा। ये कैमरे इतने हाई पावरफुल है कि गाड़ी की नम्बर प्लेट व गाड़ी के अंदर बैठे आदमी को बड़ी आसानी से पहचान सकते हैं। आने वाले विधानसभा के चुनावों में भी बठिंड़ा के अंदर होने वाली घटना व नशे को रोकने के लिए ये कैमरे अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *