अंबाला, हरियाणा/नगर संवाददाताः हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार पंचकुला जिले के मोरनी में औषधीय पौधों का एक वन विकसित करने के लिए जल्द ही योग गुरु रामदेव के पतंजलि योगपीठ के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने इस औषधीय वन को विकसित करने में पूर्ण सहायता करने का आश्वासन दिया है। विज ने कहा कि विभाग के बजट का 76 प्रतिशत पहले ही उपयोग किया जा चुका है और बाकी बजट का इस्तेमाल विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए 31 मार्च तक कर लिया जाएगा। खेल एवं युवा मामलों का भी प्रभार संभाल रहे विज ने कहा कि खिलाड़ियों को नौकरियां उपलब्ध कराने के लिए एक समिति गठित की गई है और यह निर्णय किया गया है कि नीति के मुताबिक सभी पात्र उम्मीदवारों को नौकरियां दी जाएंगी।
रामदेव की मदद से औषधीय पौधों की खेती करेगी हरियाणा सरकार
News Publisher