लोहरदगा, झारखंड/नगर संवाददाताः लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र में एक सगे मामा ने रिश्ते को शर्मसार कर दिया. मामा ने अपनी मासूम भांजी के साथ रेप करने के बाद जान से मारने का भी प्रयास किया। पीड़िता के माता पिता ईट भट्टे में काम करते हैं। पीड़िता के पिता ने बताया कि बच्ची का मामा नानी की बीमारी का बहाना बनाकर भांजी को अपने साथ ले आया। इसी क्रम में सेन्हा थाना क्षेत्र के गढ़गांव में जंगल से नानी के लिए जंगली दवाई लेने के नाम पर भांजी को जंगल के क्षेत्र में ले गया। वहां मामा ने भांजी के साथ रेप किया। इतना ही नहीं, भांजी को गला दबाकर जान से मारने का प्रयास भी किया। भांजी को मरा समझकर मामा घटना स्थल से वापस लौट गया। बाद में लकड़ी चुनने जंगल की ओर जाने वाली वाली महिलाओं ने जब बच्ची को देखा तो उसे उसकी नानी के घर तक पहुंचाया। मामला सेन्हा थाना में आने के बाद पीड़िता को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मामला तीन जनवरी का है। पुलिस आरोपी मामा की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
नाबालिग भांजी के साथ मामा ने किया रेप
News Publisher