पटना, बिहार/नगर संवाददाताः पटना-गया एनएच 83 पर हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक कार कोहरे के कारण पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी जिससे उसमें सवार चारों लोगों को मौत हो गई। कार पुनपुन इलाके के ही श्रीपालपुर निवासी चिंटू सिंह की बतायी जाती है जो कि उनके दोस्त मांग कर ले गये थे। थानाध्यक्ष के मुताबिक कार से चार शवों को निकाल लिया गया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत
News Publisher