फरिदाबाद, हरियाणा/नगर संवाददाताः फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी में निर्माणाधईन बिल्डिंग का लेंटर गिरने से वहां काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। शोर सुनकर आस पास के लोगों ने आनन फानन में घायलों को बाहर निकाल कर फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में 5 मजदूर घायल हो गए जिनमें तीन की गंभीर हालत देख कर उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। छत पर काम कर रहे थे तभी उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और लेंटर टूट कर नीचे गिर गया जिसके नीचे वह फंस गए। आसपास के लोगों ने लेंटर को हटाकर बाहर निकाला। वहीं मजदूरों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया की उनके पास 5 घायलों को लाया गया था जिनमें तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और वहां का जायजा लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया की हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।
निर्माणाधीन बिल्ड़िंग की छत गिरने से 5 मजदूर घायल
News Publisher