बैंककर्मियों की पीएम मोदी से मांग, ज्यादा काम करने का मिले ‘ईनाम’

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः बैंक कर्मचारियों की एक यूनियन ने मांग की है कि नोटबंदी अभियान के 50 दिन के दौरान अतिरिक्त काम करने वाले बैंककर्मियों को ओवरटाइम दिया जाए। यूनियन ने यह मांग ऐसे समय में की है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नोटबंदी के दौरान कड़ी मेहनत के लिए बैंक कर्मचारियों की सराहना की थी। नोटबंदी के तहत सरकार ने 9 नवंबर से 1,000 और 500 रुपए के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध नैशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) ने इस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि बीते 50 दिन में बैंक कर्मचारियों ने 12 से 18 घंटे प्रतिदिन काम किया। केवल कुछ ही बैंक अतिरिक्त काम के लिए ओवरटाइम देते हैं। कृपया प्रबंधन से कहें कि वो अतिरिक्त काम करने वाले बैंक कर्मचारियों को ओवरटाइम देने पर विचार करें। इसके साथ ही संगठन ने बैंकों में कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए कहा है कि भर्तियां तेज की जानी चाहिए। एनओबीडब्ल्यू के उपाध्यक्ष अश्वनी राणा ने इस साल नवंबर में वेतनमान संशोधन में उचित वेतन वृद्धि पर भी जोर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *