ग्वालियर, मध्यप्रदेश/नगर संवाददाताः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार देर रात भदरौली गांव में भैंस चोरी करने आए बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस मृतक बदमाश की शिनाख्ती की कवायद में भी जुट गई है। दरअसल, भदरौली गांव के नजदीक सरदार सच्चा सिंह का मकान बना है जहां रात करीब दो बजे अचानक बदमाश चोरी की नियत से घुसे। बदमाशों ने दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसी दौरान यहां मौजूद लोगों की नींद खुल गई। शोर-शराब हुआ तो गांव के लोग भी जाग गए। गांव वालों को जमा होता देख घर में घुसे बदमाश फायर करते हुए भागने लगे। इस दौरान गांव वालों ने भी फायर किए। बदमाशों के भागने के बाद गांव वालों ने सरदार के मकान के पास देखा तो वहां एक अज्ञात बदमाश की लाश पड़ी थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने महाराजपुरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को बदमाश की जेब से एक कागज की पर्ची निकली, जिसमें 17-18 तारीख को कोर्ट में पेशी होने का उल्लेख मिला। महाराजपुरा पुलिस प्रारंभिक जांच के बाद संभावना जताई है कि भागने के दौरान साथियों की गोली लगने से ही बदमाश की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच के लिए शव का पीएम करवा रही है, साथ ही चोर गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस मृतक बदमाश की शिनाख्ती की कवायद में भी जुट गई है।
भैंस चोरी करने आए बदमाश की गोली लगने से मौत
News Publisher