युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या

News Publisher  

चित्रकूट, उत्तरप्रदेश/नगर संवाददाताः उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के हर्रा गांव में सोमवार को पचास हजार रुपये के इनामी डकैत गोप्पा यादव ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक डीपी सिंह ने बताया कि हर्रा गांव का युवक रामराज यादव उर्फ राजा (32) सुबह करीब दस बजे बाइक से अपनी भाभी मंजू का इलाज कराने जा रहा था। वह जैसे ही कछियानपुरवा गांव के पास पहुंचा, पहले से मौजूद आधा दर्जन सशस्त्र डकैतों ने उसे घेर लिया। वह बाइक छोड़ भागा, लेकिन डकैतों ने घेर कर उसकी हत्या कर दी और उसकी भाभी दूसरी ओर भाग कर छिप गई थी, जिससे वह बच गई। एसपी ने बताया कि “इस घटना में पचास हजार रुपये के इनामी डकैत रामगोपाल उर्फ गोप्पा यादव का नाम आया है, डकैत भी हर्रा गांव का ही रहने वाला है।” ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब जिले की पुलिस जिला मुख्यालय में ‘डॉयल-100’ का जश्न मना रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि थाने से सिर्फ चार किलोमीटर की दूरी पर घटना हुई, डॉयल-100 में कॉल करने के बाद भी पुलिस घटना के एक घंटे बाद पहुंची, जिससे गुस्साए ग्रामीण कई घंटे शव नहीं उठने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *