नागौर, राजस्थान/भूराराम जांगिड़ः नागौर जिले के कुचामन शहर को पालिका कार्य कर्मी स्वच्छ बनाने में लगे हुए हैं। पिछले 3 दिनों में पालिका कर्मियों ने विशेष अभियान चलाते हुए दुकानदारों से लगभग 1800 किलो से भी ज्यादा पॉलीथिन थैलियां बरामद कर कार्यवाही की और कहा कि आगे भी जागरूकता अभियान जारी रहेगा। जनता भी इस कार्य में पॉलीथिन थैलियों का बहिष्कार करें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।
कुचामन सिटी पालिका ने कार्यवाही करते हुए 18 सौ किलो पोलिथिन की थैलियां की जब्त
News Publisher