लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को अपने घर पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा

News Publisher  

छतरपुर, मध्यप्रदेश/नगर संवाददाताः मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को अपने घर पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। पटवारी लैंड यूज बदलने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। सागर लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक रोहित यादव ने बताया कि परम अहिरवार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। परम ने बताया कि पटवारी जगकिशोर कोंदर ने छतरपुर के बकस्वाहा जनपद में उसकी असिंचित जमीन को सिंचित करने के नाम पर घूस मांग रहा था। परम ने रिश्वत देने के बजाए सीधे सागर लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी। लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को सुनियोजित तरीके से पटवारी को 4500 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। भ्रष्ट पटवारी धरमपुरा हल्का में पदस्थ है. लोकायुक्त पुलिस ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। कार्रवाई पूरी होने के बाद पटवारी को निजी मुचलके पर रिहा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *