बलरामपुर, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-बलरामपुर मार्ग में डुमरखी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने पस्ता गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, शुक्रवार सुबह कृष्णनगर गांव से तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दलदोहा गांव में रंग-पुताई का काम करने आए थे और शाम को वापस घर लौटे रहे थे। जब वह डुमरखी गांव के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद कृष्णनगर गांव में धनतेरस पर्व की खुशी मातम में बदल गई है। प्रशासन ने मृतक के परिवार वालों को दो-दो हजार रुपए साथ ही क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंह देव ने तीन-तीन हजार की सहायता राशि दी है। साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, तीन लोगों की मौके पर मौत
News Publisher