रूद्रप्रयाग, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः शुक्रवार सुबह-सुबह बद्रीनाथ हाईवे पर पेटृोल पम्प के समीप एक टृक अनियंत्रित होकर अलकनन्दा नदी में गिर गई।रुद्रप्रयाग न्यू मार्केट के समीप ही ये हादसा हुआ। हादसे के दौरान टृक में चालक सवार था जो कि यहां स्थानीय एक कंस्टृक्शन कम्पनी में सामान ढोने का काम करता था। चालक टिहरी जिले के चैरास गांव का निवासी बताया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्क रुद्रप्रयाग शहर की और आ रहा था तो अचानक टायर फट गया और टृक अनियंत्रित होकर लुढ़क गई। ट्रक चालक समेत पूरी तरह से अलकनन्दा नदी में जा समाई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस चालक की खोज में जुटी हुई है।
अनियंत्रित ट्रक अलकनन्दा नदी में गिरी
News Publisher