चंडीगढ़,पंजाब/ नगर संवाददाताः चंडीगढ़ के सेक्टर-22 में शुक्रवार तड़के पड़ोसियों के साथ लड़ाई के चलते एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी से पार्किंग में कड़ी 6 कारो को टक्कर मार दी और फरार हो गया। हालांकि उसकी सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक मालवा टैंकर के मालिक की सेक्टर-22 में कोठी है पड़ोसियों के मुताबिक पहले भी कई बार यह व्यक्ति मोहल्ले में लड़ाई कर चूका है लेकिन कोई करवाई नही होती। सेक्टर 22 निवासी ने बताया की करीब चार बजे पड़ोस में रह रहे मालवा के मालिक अपनी पजेरो गाड़ी में आया और बाहर खड़ी कारों में जानभूझ टक्कर मार कर फरार हो गया। सभी गाड़िया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। हालांकि सभी पडोसी ने मिल कर पुलिस को शिकायत दी है जिसमे पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी व्यक्ति की तलाश शुरु कर दी है। वहीं पड़ोसियों के मुताबिक पहले भी कई बार आरोपी तेजधार हथियारों से इस व्यक्ति ने लोगों पर हमला किया है लेकिन पुलिस हर बार कोई कार्रवाई नहीं करती। हैरानी की बात ये आरोपी से किसी की कोई दुश्मनी नहीं है।
पड़ोसियों के साथ लड़ाई के चलते एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी से पार्किंग में कड़ी 6 कारो को मारी टक्कर
News Publisher