अब ‘साझा अभियान’ राजस्थान में रोकेगा बाल विवाह

News Publisher  

दौसा, राजस्थान/नगर संवाददाताः महिला एवं बालविकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने मंगलवार को दौसा से बाल विवाह रोकने को लेकर एक विशेष पहल का आगाज किया। इसे नाम दिया गया है साझा अभियान बाल विवाह मुक्त राजस्थान। इस कार्यक्रम में यूएनओ के प्रतिनिधी दियागो पलासियस, स्टेट प्रमुख यूनिसेफ सैमुअल मेबूआगादजड, सचिव महिला बाल विकास कुलदीप राका, आयुक्त रुचि खेड़ा, कलेक्टर अशफाक हुसैन, एसपी योगेश और जिले के अन्य अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बाल विवाह को लेकर लोंगों में जागरुकता लाना था, लेकिन आमजन व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति नगण्य थी। कार्यक्रम में विभाग से जुड़ी आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा आमजन की उपस्थिति शून्य दिखी। इस मौके पर एक जागरुकता रथ को भी मंत्री ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, कार्यक्रम के बाद मंत्री ने मीडिया से बात करते कहा कि इस अभियान को सार्थक बनाने के लिए जागरूकता जरूरी है। यूएनो प्रतिनिधि दियागो ने उम्मीद जताई कि इस कार्यक्रम के मार्फत कई नाबालिगों के जीवन को बचाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *