भोपाल, मध्यप्रदेश/नगर संवादाताः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार शाम एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। अाग इतनी भीषण है कि उसका धुंआ कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है। मौके पर मौजूद दमकलकर्मियों को लपटों पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक, पुराने भोपाल में यूनियन कार्बाइड के पास एक फर्नीचर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में केमिकल और लकड़ियों की मौजदूगी से लपटों ने तेजी से एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। रिहाइशी इलाका होने और रास्ते संकरे होने के कारण दमकल की गाड़ियों को फैक्ट्री तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है, जिससे आग पर काबू पाने का काम भी प्रभावित हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान फैक्ट्री में रखे सिलेंडरों में विस्फोट भी हुए, जिससे इलाका दहल गया। पुलिस ने एहतियातन आसपास की इमारतों को खाली करवा लिया है। मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाना पहली प्राथमिकता है, ताकि ये आग और विकराल रूप न ले ले।
फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मची अफरा तफरी
News Publisher