नई दिल्ली/नगर संवाददाताः पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. खास तौर पर बिहार के नेपाल बॉर्डर पर पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अररिया से सटे नेपाल सीमा के करीब 100 किलोमीटर के दायरे में एसएसबी के जवान काफी मुस्तैद नजर आ रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने भी सीमावर्ती थानों को सीमा पार से आवागमन करने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने की सख्त हिदायत दी है. भारत नेपाल सीमा क्षेत्र का दायरा अररिया जिले में करीब 100 किलोमीटर का है. डीएसपी फारबिसगंज अजीत कुमार सिहं के मुताबिक खुला बॉर्डर होने की वजह से जवान और पुलिस बलों को रात के वक्त काफी परेशानी होती है ऐसे में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट के बाद संदिग्धों पर पैनी नजर रखना किसी चुनौती से कम नहीं है. नेपाल से सटे घुरना इलाके में भी एसएसबी के जवान कड़ी चौकसी में लगे है साथ ही सीमा से संदिग्धों के आवागमन पर भी नजर बनाए हुए हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एसएसबी ने बढ़ाई भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था
News Publisher