गया, बिहार/नगर संवाददाताः बिहार के गया में बुधवार को हुए मामूली विवाद ने गुरुवार को हिंसा का रूप ले लिया. शहर के मानपुर के मुफ्फसिल थाना के भुसुन्डा मोड़ का इलाका रणभूमि में तब्दील हो गया. मोड़ के पास युवकों और टेम्पू चालकों के बीच हुए विवाद के बाद सैकड़ों की संख्या में रहे युवकों ने आधा दर्जन ऑटो में आग लगा दी. इस दौरान उपद्रवियों ने तीन दुकानों में भी आग भी लगा दिया. मौके की नजाकत को देख घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने हमला बोल दिया और रोड़ेबाजी की. रोड़ेबाजी को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग का सहारा लिया. रोड़ेबाजी की घटना में मुफ्फसिल थाना प्रभारी सहित कई जवान और कवरेज कर रहे कुछ रिपोर्टर्स को भी चोटें आयी. घटना स्थल पर मगध प्रमंडल के आयुक्त लियांग कुंगा, डीआईजी सौरभ कुमार सहित कई पदाधिकारी पहुंचे हैं. स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बतायी जा रही है.
मामूली विवाद ने लिया हिंसा का रूप
News Publisher