गया, बिहार/नगर संवाददाताः बिहार के गया में हथियारबंद अपराधियों ने एक मोबाइल टावर को निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया. गया के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सहबाजपुर में सोमवार की देर रात एयरटेल के टावर में इस घटना को अंजाम दिया गया. टावर में घुस कर हथियारबंद अपराधियों ने 24 बैटरियां लूट ली. इस दौरान गार्ड के विरोध किए जाने पर अपराधियों ने जम कर पिटाई कर डाली जिससे वह घायल हो गया. गार्ड को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गार्ड विजय कुमार ने बताया कि रात के करीब एक बजे हथियारबंद अपराधियों ने टावर को घेर लिया और बैटरियां लूट कर भागने की कोशिश करने लगे जब मैंने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने लोहे की रॉड से मुझ पर हमला बोल दिया. पिटाई करने के बाद लुटेरों ने हाथ पैर बांध कर गार्ड को रूम में बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है.
हाथ-पैर बांध कर गार्ड को बनाया बंधक फिर मोबाइल टावर में की लूटपाट
News Publisher