पाली, राजस्थान/विजय वैष्णवः अखिल भारतीय रांकावत महा सभा के पूर्व अध्यक्ष संघवी श्री बाबूलाल जी शर्मा के द्वारा श्री चारभुजा गड़बोर की तीर्थयात्रा में महाप्रसादी का आयोजन रखा गया।कार्यक्रम में महन्त श्री सीताराम दास जी महाराज का सानिध्य रहा। कार्यक्रम की पूर्वसन्ध्या पर एक विशाल भजनसन्ध्या का आयोजन ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा किया गया।कार्यक्रम में संघवी ने अखिल भारतीय रांकावत महासभा की पूर्व की कार्यकारिणी एवम् बाहर से पधारे हुए समाज बन्धुओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय महा सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष् श्री सुरेंदर जी स्वामी का नागरिक अभिनन्दन भी किया गया।प्रोग्राम में सभी संस्थाओ व् क्षेत्रीय संस्थाओ के अध्यक्ष व् जोधपुर,बीकानेर,गुजरात,बम्बई आदि क्षेत्र से सेकड़ो समाज बन्धुओ ने भाग लिया।संघवी श्री बाबूलाल जी एक नेक,निर्भीक समाज सेवी हे इनके अध्यक्स्शिय कार्यकाल में हरिद्वार में रांकावत समाज का भवन बना जो अपने आप में एक समाज की मिशाल धरोहर हे।इनके परिवार में पहले भी सकल समाज बन्धुओ को बुलाकर एक बहुत बड़ा संघ निकाला गया था जिसकी समाज के लोग आज भी सराहना करते हे।श्री संघवी का टेंट का व्यवसाय हे।जो भारत वर्ष में विख्यात हे। कार्यक्रम के अंत में संघवी बाबूलाल शर्मा, ललित शर्मा,भरत शर्मा परिवार ने आगन्तुक मेहमानो का धन्यवाद ज्ञापित किया।यह जानकारी समाज के मिडिया प्रवक्ता विजय वैष्णव ने दी।
विशाल भजन सन्ध्या आयोजित
News Publisher