कूपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर/नगर संवाददाताः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के आरआर रेजीमेंट में मेजर पद पर पदस्थ सैनिक धीरेंद्र सिंह आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए हैं. मध्यप्रदेश के रीवा जिले में रहने वाले शहीद के परिवार को इसकी जानकारी सेना के अधिकारियों ने दी है. जानकारी के मुताबिक, बीते 23 जुलाई को कूपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सर्चिंग के दौरान आतंकवादियों ने सेना की टुकड़ी पर हमला बोल दिया था, जिसमें सेना की ओर से भी जवाबी फायर किया गया. इस घटना में रीवा जिला स्थिज बेलवा पैकान निवासी धीरेन्द्र सिंह (26) और एक अन्य जवान को गोली लगी. धीरेन्द्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था, घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया है. जानकारी मिली है कि मंगलवार को सेना के दिल्ली स्थित मुख्यालय पार्थिव शरीर लाया गया, जहां पर सलामी दी गई. बताया गया कि, बुधवार दोपहर तक शहीद का अमर शहीद का पार्थिव शरीर उनके रीवा स्थित बेलवा पैकान गांव पहुंचेगा. जहां उन्हें अंतिम सलामी दी जाएगी.
कुपवाड़ा में एमपी का वीर सपूत आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद
News Publisher