डायरेक्टर के हुक्म को नजरअंदाज करने के कारण इंजीनियर सस्पेंड

News Publisher  

देहरादून, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः उत्तराखण्ड कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ने एई अक्षय कपिल को डायरेक्टर आपरेशन के हुक्म की नजरअंदाज के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. यूपीसीएल के डायरेक्टर एच आर पीसी ध्यानी का कहना है कि कपिल को मंगलौर में पावर स्टेशन को पानी भराव से बचाने के लिए दीवार बनाने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन उन्होनें ना सिर्फ डायरेक्टर आपरेशन के उस आदेश की नाफरमानी की बल्कि ऐसा करने का झूठ भी बोला. जिसके चलते यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक ने एस एस यादव ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करके अधिक्षण अभिंयता रूड़की से अटैच कर दिया है. उधर शासन में तैनात पीडब्लूडी डी एस गर्बयाल का दावा है कि बारिश से बंद हुई सडकों को युद्ध स्तर पर काम करके खोला जा रहा है. उनका कहना है कि बारिश के चलते आए मलबे से समूचे उत्तराखण्ड में छह सौ से ज्यादा सडंकें बंद हुई है. जिनमें पीडब्लूडी कर्मचारियों को मंगलवार तक 232 सड़के खोलने में सफलता मिल गई है. सचिव गर्बयाल दावा है कि बाकी ब्लाक 252 सड़कों को जल्द ही खोल दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *