बिलासपुर, हिमांचल प्रदेश/नगर संवाददाताः उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भद्दी टिप्पणी करने वाले यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के खिलाफ छत्तीसगढ़ में भी प्रदर्शन हुआ. अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक में भाजपा नेता दयाशंकर का पुतला फूंक कर विरोध जताया. अजीत जोगी ने कहा है कि भाजपा के नेता दलितों का अपमान कर रहे हैं और प्रदेश के उपाध्यक्ष जैसे पद के नेता ने किसी महिला के खिलाफ ऐसी भद्दी टिप्पणी की है जो बर्दाश्त के लायक नहीं है. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा है कि दयाशंकर सिंह को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यदि भविष्य में उनका छत्तीसगढ़ आना होता है तो उन्हें कालिख पोतकर विदा किया जाएगा. जनता कांग्रेस के अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं ने भद्दी टिप्पणी करने वाले नेता के खिलाफ एसटी, एसटी के अपमान करने का कानूनी मामला दर्ज होना चाहिए.
मायावती के खिलाफ अपमानजनक बयान पर दयाशंकर सिंह का पुतला फूंका
News Publisher