ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

News Publisher  

कोरबा, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कोरबा रेलवे स्टेशन में बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से मोतीसागरपारा की रहने वाली मरदई बरई की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मृतका मानसिक रोग से पीड़ित थी. कोरबा को जिले का दर्जा मिले 16 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इतने वर्षों में कोरबा ने प्रदेश में जहां अपनी अलग पहचान बना ली है तो वहीं रेल्वे की आय वृद्धि में भी कोरबा अपना अहम योगदान निभा रहा है. लगातार यात्रियों की वृद्धि होने के बाद दुर्घटना से मौत जैसे मामलों के पंचनामे के लिए कोरबा रेल्वे स्टेशन में जीआरपी की सुविधा नहीं है. अभी भी रेल्वे हादसों में मौत का पंचनामा चांपा स्थित रेल्वे पुलिस करती है, जिसकी वजह से मौत के 5 घंटे बाद भी मरदई बरई की लाश का पंचनामा नहीं हो पाया. इधर आरपीएफ इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *