कोरिया, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मनचलों का साहस अब इतना बढ़ गया है कि वो महिला पुलिस कर्मियों को छेड़ने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तब प्रकाश में आया जब एक महिला नगर सैनिक ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ में मामले में सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. जानकारी के अनुसार, बुधवार को एक महिला नगर सैनिक स्कूटी से कटगोडी से बैकुण्ठपुर की ओर आ रही थी, इस दौरान एक दूसरी स्कूटी पर सवार अखिलेश किंडों और एक अन्य नाबालिग बीच सड़क पर ही महिला नगर सैनिक के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ करने लगे. बैकुण्ठपुर के लोक-परलोक ढाबा के पास पुलिस वाहन देखकर महिला नगर सैनिक ने घटना की जानकारी पुलिसकर्मियों को दी. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछ कर दोनों को पकड़ लिया और थाने लेकर पहुंची. बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी वी.आर. राठिया ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि महिलाओं से जुड़े अपराधों के प्रति पुलिस काफी गंभीर है, ऐसे अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
दो मनचलों ने बीच सड़क पर पकड़ लिया महिला पुलिसकर्मी का हाथ
News Publisher