जौनपुर, युपी/संदीप कुमारः मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मथुरा में शहीद एसएचओ संतोष यादव के घर केवटली पहुँचे और श्रद्धांजली देने के बाद शहीद के परिवार से मुलाकात कर 50 लाख का चेक दिए और साथ में पत्नी को नौकरी देने व लड़को की पढाई लिखाई का खर्च वहन करने की बात कही। पत्रकारों के सवाल के जबाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा की घटना का सीबीआई जाँच नहीं होगी।
मथुरा के शहीद एसएचओ संतोष यादव के घरवालो को दिए 50 लाख का चेक
News Publisher