तीखी आलोचना से किया वोट बटोरने का प्रयास

News Publisher  

कोलकाता, पश्चिम बंगाल/जय सिंहः आज कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कई बड़ी हस्ती 2014 में विजय प्राप्त कर चूके सांसद बाबुल सुप्रियो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री माननीय दिलीप घोष उपाध्यक्ष श्री माननीय जयप्रकाश मजूमदार और हावड़ा उत्तर के बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती रूपा गांगुली हावड़ा ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री अनूप मलिक और कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई श्री मोदी ने हर बार की तरह इस बार भी अपना भाषण यह के स्थानीय भाषा नमस्कार से शुरूआत किया गंगा और भालो बासा से लगभग वहां आए 25,000 जनता का दिल जीत लिया आरंभ में तृणमूल सुप्रीमो श्री ममता बनर्जी को श्री मोदी ने दीदी शब्द के सहारे कई दिखी प्रतिक्रिया जताई उन्होंने यहां तक कहां की जिस उम्मीद से जनता ने उनको चुना उन्होंने उसी उम्मीद से खिलवाड़ किया शदी 15 ईसवी से लेकर आज 2016 तक कई नाकाम बिंदुओं पर जनता को आकर्षित किया जिसमें 25 साल कांग्रेस की नाकाम सरकार और 35 साल सीपीएम की कुशासन की सरकार और कई कड़ी आलोचना किया ऐसी कई महत्वपूर्ण बिंदु को सामने रखा कांग्रेस की हार और कई उनकी नाकामियां गिनाई जैसे बंगाल में बेरोजगारी भ्रष्टाचार दंगा फसाद जिम्मेवार कौन है इसके बाद उन्होंने शारदा घोटाला और शारदा नरदा शब्द के सहारे कई आलोचना और तीखी प्रक्रिया सुनाई पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री सुप्रीमो ममता बनर्जी कोभी घिरा और तीखा हमला किया और मध्यप्रदेश गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र सहित कई राज्य को कामयाबी और विकास गिनवाने से भी नहीं चूके उन्होंने आखिर में जनता से पूछा क्या आप ऐसे सरकार को कभी माफ करेंगे श्री मोदी के भाषण के दौरान सिर्फ मोदी मोदी के नारे लग रहे थे और मोदी जिंदाबाद की गड़गड़ाहट से हावड़ा के गोल्ड मोहर मैदान में और कुछ नहीं सुनाई पड़ता था श्री प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 55 मिनट तक अपना भाषण दिया और जनता टस से मस नहीं हुई और मोदी जिंदाबाद और ताली की गड़गड़ाहट से जनता ने श्री मोदी को भरपूर स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *