चंडीगढ़/ललित शर्माः पानी की बरबादी करने वालों को 2000 रूपये का चालान किया जाएगा। 18 एसडीओ की टीम फील्ड में गर्मियों में पानी की बरबादी को रोकने के लिए नगर निगम ने तैयारी कर ली है। 15 अप्रेल सुबह 5ः30 बजे से 8ः30 बजे तक पीने के पानी की बर्बादी करने वालों के 2000 रूपये के चालान कटेंगे। पब्लिक हेल्थ बिंग के एक्सईएनबीके धवन के नेतृत्व में यह टीम सुबह के समय पानी की बर्बादी रोकने के लिए सड़कों पर रहेगी। हर एसडीओ के साथ दो दो जेई लगाएं गए है।
पानी की बर्बादी करने वालों के काटे जाएंगे चालान
News Publisher