FHOOGHLY
हुगली, प.बंगाल/नगर संवाददाताः दलसिंह पाड़ा ग्राम पंचायत इलाके के चर्च लाइन में धनमासी उराव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे है क्योंकि किसी अज्ञान व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया था।