पूर्व मेदिनीपुर, प. बंगाल/नगर संवाददाताः पूर्व मेदिनीपुर जिले में तमलुक थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामतारक घाट निवासी पान व्यवसायी हेमंत प्रमाणिक की शत्रुता के चलते हत्या कर दी गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने कहा कि मामले की पूरी गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।
पान व्यवसायी की रंजिश के चलते की हत्या
News Publisher