कूचबिहार, पश्चिम बंगाल/नगर संवाददाताः माथाभंागा एक नंबर प्रखंड के जोरपाटकी अंचल में धरला नदी पर बांध निर्माण का कार्य शीतलकूची के विधायक हितेन बर्मन में किया। 390 मीटर के इस बांध निर्माण का काम सिंचाई विभाग करेगा। इसके लिए 1 करोड़ 7 लाख रूपये आबंटित किए गए है।