उधमसिंह नगर, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः काशीपुर और बाजपुर के बीच ट्रक में सोए हुए ट्रक चालक राम प्रकाश और परिचालक संजय को बांध कर चार बदमाश ट्रक को ले उड़े। बदमाशों ने दोनों को रेहड़ के पास उतार लिया था। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
चालक परिचालक को बंधक बना बदमाश ट्रक को ले उड़े
News Publisher