ऋषिकेश, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः हेमकुंड साहिब से लौटते हुए ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे पर मोटर साइकिल पर सवार दो श्रद्धालु सिखों की अज्ञात वाहन से टक्कर होने से दो युवकों विक्रम जीत सिंह और वीर सिंह की घटनास्थ्ल पर ही मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।
हेमकुंड साहिब से लौटते हुए सिख श्रद्धालुओं की मौत
News Publisher