ऋषिकेश, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः बापूग्राम में शिवमंदिर के निकट किराए पर रहने वाली 60 वर्षीय खजानी देवी के घर में चोरी के इरादे से नशेड़ी मोहन घुसा था। इसी बीच में वृद्धा ने उसे चोरी करते देख लिया। खजानी देवी युवक को पहचानती थी पहचाने जाने के डर से युवक ने लोहे की राॅड से वृद्धा की हत्या कर दी। उस समय उसका पति मौजूद नहीं था। हत्या के बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
वृद्धा की हत्या के जुर्म में युवक गिरफ्तार
News Publisher