पिथौरागढ़, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः पिथौरागढ़ में प्राथमिक विद्यालय जाजर में तैना पुष्कर टम्टा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शिक्षक का शव नग्नावस्था में कौली पुल पर मिला था। परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजकीय शिक्षक संघ की डीडीहाट इकाई ने आक्रोश जताकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
News Publisher