नैनीताल, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः प्रेम सिनेमा के पास स्थित पेट्रोल पंप में खड़ी कार से आॅयल गिरने का बदमाशों द्वारा झांसा देकर ढाई लाख रूपये व लैपटाॅप आदि कागजातों से भरा बैग उड़ाकर फरार हो गए। घटना उस समय की है जब मल्ला गोरखपुर निवासी संजीव वर्मा का प्रेम सिनेमा हाॅल के पास पेट्रोल पंप है। संजीव अपने मित्र रजत व अभिषेक के साथ वर्कशाप लाइन से पैट्रोल पंप पर पहुंचे। रास्ते में उन्हें एक व्यक्ति ने इंटर से आॅयल निकालने की जानकारी दी। पंप पर पहुंचने पर तीनों कार के आगे का बोनर खोलकर इंजन देखने लगे। इसी दौरान काली शर्ट पहना करीब 22 वर्षीय युवक कार में रखा बैग लेकर फरार हो गया।
तीन बदमाश लैपटाॅप और ढाई लाख रूपये कार से लेकर हुए फरार
News Publisher