काशीपुर, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः उत्तराखंड के काशीपुर में दुष्कर्म करने के बाद एक व्यक्ति फरार हो गया। पीड़िता उसे मामा कहती थी। पीड़िता के पिता का कहना है कि कवि नगर निवासी व्यक्ति ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कहा कि वह गुरुवार की शाम पत्नी के साथ भोजपुर (मुरादाबाद) यूपी गया था। घर पर उसकी तेरह साल की लड़की अकेली थी। अतर सिंह निवासी ग्राम कुंडेश्वरा थाना टांडा (रामपुर) यूपी उसके घर आया। उसने धोखे से दरवाजा खुलवाया और लड़की को अकेली पाकर उससे दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गया। अतर सिंह एक स्कूल की टाटा मैजिक का चालक है। गुस्साए मोहल्ले के लोगों ने शनिवार को कोतवाली पहुंच कर आरोपी की गिरफ्तार की मांग को लेकर कोतवाल का घेराव किया। इसके बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही कोतवाल ने पीड़िता का मेडिकल कराने निर्देश दिए। साथ ही आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का लोगों को भरोसा भी दिलाया है।
घर में घुसकर अकेली नाबालिग लड़की से बलात्कार
News Publisher