चम्पावत, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः चम्पावत जिले में एसएसबी ने गश्त के दौरान पड़ोसी देश नेपाल से भारत आ रहे कुछ लोगों को पकड़ने का प्रयास किया। जैसे ही गश्ती दल उन्हें पकड़ने पहुंचा तो वह सामान छोड़ नेपाल सीमा में फरार हो गए। पकड़ा गया सामान विदेश में निर्मित काॅस्मेटिक है। इसकी कीमत एक लाख रूपये आंकी गई है। सामान को सीज कर कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया।
तस्करी का एक लाख रूपये का पकड़ा सामान
News Publisher