सोनभद्र, यूपी/नगर संवाददाताः सोनभद्र जिले में पेय जल व्यवस्था ठप होने के कारण शहीद स्थलवासी हैंडपंप का दूषित पानी पीने को मजबूर है। इनमें बीमार होने का भय बना हुआ है। जबकि जयप्रकाश एसोसिएटस द्वारा राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के निर्देश पर स्थानीय शहीद स्थल स्थित स्मारक के दोनों तरफ शुद्ध पेय जल मुहैय्या कराने के लिए चार नलकूप की व्यवस्था की गई है।