सीतापुर, यूपी/शैलेंद्र कुमार निगमः आई जी जोन लखनऊ ने पुलिस लाइन में जिले के सभी थाने दारों व एसएचओ की मीटिंग में शहर कोतवाल को फटकार लगाई। आई जोन ने कोतवालों व सीओ की जमकर क्लास ली। सीओ सिटी सिपाहियों की संख्या नहीं बता पाए इस कारण सीओ को भी फटकार का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली, महिला कोतवाली व मिसरिख कोतवाली फिसड्डी रहे।
आई जी ने ली कोतवालों की क्लास
News Publisher