श्रावस्ती, यूपी। नगर संवाददाता। सिसरिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत परसोहना के मजरा सुईया निवासी सुग्गे राम (35) मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। रहस्यमय ढंग से लापता इस युवक की लाश सोहेलवा जंगल में पेड़ पर फंदे से लटकी मिली। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचित करने पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
युवक का शव फंदे से मिला लटका
News Publisher