संत कबीर नगर, यूपी/नगर संवाददाताः बिड़हर घाट पुल पर चेकिंग के दौरान पुलस ने ट्रक को रूकने का इशारा किया। इस ट्रक पर आगे व बगल में अलग-अलग नंबर होने से पुलिस की कार्यवही तेज हो गई जिससे पुलिस ने नाकेबंदी की। इस दौरान पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया।
चोरी किया गया ट्रक बरामद
News Publisher