शामली, यूपी/नगर संवाददाताः तहसील प्रांगण में तहसील दिवस मनाया गया। इसकी कम जानकारी होने के कारण फरियादियों की संख्या कम थी। कुल 31 प्रार्थना-पत्र तहसील दिवस में पहुंचे। इसमें से तीन का मौके पर ही हल किया गया। चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही तहसील दिवस लगाया गया।
खुले प्रांगण में मनाया तहसील दिवस
News Publisher