शामली, यूपी/नगर संवाददाताः समाजवादी पार्टी ने जिला अध्यक्ष के पद पर शेफाली चैाहान को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सपा हाई कमान ने शेफाली चैाहान के नाम पर मोहर लगा दी। वीरेंद्र परिवार से जिप अध्यक्ष मनीष चैाहान की पत्नी समाज सेवी प्रसन्न चैाधरी की पत्नी संतोष देवी जिला पंचायत अध्यक्षी चुनाव में आमने सामने होंगी।
जिला अध्यक्ष के लिए शेफाली चैाहान प्रत्याशी घोषित
News Publisher