शामली, यूपी/नगर संवाददाताः चोरों ने स्टांप बनाई जब वह परिवार सहित घर में ताला लगाकर बाहर गए हुए थे। चोरों ने ताले तोड़कर वहां रखे स्टाम हजारों की नकदी तथा तिजोरी में रखे हुए जेवरात सहित लाखों का कीमती सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर लेने के पश्चात कार्यवाही शुरू कर दी है।
स्टाम विक्रेता के घर से लाखों का सामान चोरी
News Publisher